यूपीए-2 का तीन साल का कामकाज कैसा रहा, पर बात पर चर्चा अभी थमी भी नहीं कि सरकार ने जनता को कमरतोड़ महंगाई का तोहफा दे डाला. पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद अब डीजल और अन्य पेट्रोलियम पदार्थों पर 'महंगाई डायन' की नजर है.
सरकार पेट्रोल के बाद अब डीजल में भी जोर का झटका देने की तैयारी में है. डीजल के दाम 5 रुपए तक बढ़ सकते हैं. मंत्री समूह की बैठक में इस बारे में फैसला हो सकता है.
मंत्री समूह की बैठक शुक्रवार को होने जा रही है, जिसमें केरोसिन व एलपीजी की कीमतों पर भी होगा विचार. एलपीजी सिलेंडरों में तो 400 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. सरकार लगातार सब्सिडी के चलते घाटे का हवाला देकर दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाने के फैसले पर जयललिता भी केंद्र से नाराज हैं. उन्होंने सरकार से तुरंत की रोलबैक की मांग की है. नरेंद्र मोदी तो इसे जनता पर कुठाराघात बता चुके हैं.
कुछ राज्य सरकारें अपनी ओर से थोड़ी राहत का जुगाड़ कर रही हैं. पेट्रोल की कीमतों में इजाफे के बाद उत्तराखंड सरकार ने वैट में 25 फीसदी की छूट दी है, जिससे पेट्रोल की कीमत 1.87 पैसे कम हो गई.