रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक विजय कुमार सारस्वत ने कहा है कि देश में विकसित अग्नि-5 मिसाइल अब दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइल है.
ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय द्वारा किए गए सम्मान के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए सारस्वत ने कहा कि अग्नि-5 मिसाइल को बनाने में तीस साल लगे और अब यह 21वीं सदी की सबसे बेहतरीन मिसाइल है.
उन्होंने कहा कि इस मिसाइल को तैयार करने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी तथा सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. ए पी जे अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्वों का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिला. इन व्यक्तियों की अभूतपूर्व दृष्टि थी, जिसने इस मिसाइल को बनाने में मदद की.
डीआरडीओ महानिदेशक ने कहा कि इसके बनने से उन्हें बहुत संतोष एवं गर्व महसूस हुआ, क्योंकि इसके जरिए भविष्य की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सकेगा. इसके निर्माण में हमारे युवा वैज्ञानिकों का योगदान भी उल्लेखनीय है, जो आत्म विश्वास से लबरेज हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी जन्मभूमि पर इस विश्वविद्यालय ने उन्हें सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने कहा कि हमें भी जापान एवं जर्मनी में हुए विकास की राह पर ही आगे बढ़ना चाहिए.