scorecardresearch
 

अन्‍ना के अनशन पर आतंकियों की नजर

मुंबई में अन्ना हज़ारे के अनशन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सबकी नज़रें टिकी हुई हैं अन्ना की सेहत पर. वहीं दूसरी ओर अन्ना हज़ारे के अनशन पर मंड़रा रहा है आतंक का साया.

Advertisement
X
अन्ना हज़ारे
अन्ना हज़ारे

Advertisement

मुंबई में अन्ना हज़ारे के अनशन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सबकी नज़रें टिकी हुई हैं अन्ना की सेहत पर. वहीं दूसरी ओर अन्ना हज़ारे के अनशन पर मंड़रा रहा है आतंक का साया.

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अनशन के दौरान आतंकी हमले का अंदेशा जताया है. आईबी ने मुंबई पुलिस और एटीएस को चिठ्ठी लिखी है और रालेगण से लेकर मुंबई तक सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

गृहमंत्रालय ने भी एमएमआरडीए मैदान की सुरक्षा की जांच-परख की है. मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में ही 27 दिसंबर यानी मंगलवार से अन्ना हज़ारे अनशन पर बैठने वाले हैं. तीन दिनों के अनशन के दौरान पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. अनशन स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ कमांडो, कोस्टगार्ड भी तैनात होंगे. किसी भी सूरत से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेगा.

Advertisement
Advertisement