खराब तबीयत की वजह से आने वाले 5 विधानसभा चुनावों में अन्ना हजारे का चुनाव प्रचार ना कर पाना लगभग तय है. अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे की माने तो अन्ना ने डॉक्टरों की सलाह मान ली है यानी अब अन्ना एक महीने तक पूरी तरह आराम करेंगे.
डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अन्ना को एक महीने तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी. डॉक्टरों की सलाह अन्ना ने मान ली है.
अन्ना के पीए सुरेश पठारे ने कहा कि अन्ना की तबीयत में काफी सुधार हुआ है. पठारे ने कहा कि अन्ना ने डॉक्टरों की बात मान ली है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अन्ना यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं.
अगर अन्ना आराम करते हैं तो जाहिर है कि इसी महीने होने वाले पंजाब और उत्तराखंड चुनाव के प्रचार में अन्ना का ना जाना तय है. उत्तर प्रदेश में अगले महीने चुनाव हैं.
ऐसे में माना जा सकता है कि अन्ना अब विधानसभा चुनावों में प्रचार नहीं कर पाएंगे. हालांकि डॉक्टरों ने इस मामले में अन्ना पर ही सबकुछ छोड़ दिया है.यानी अन्ना चाहें तो प्रचार कर सकते हैं.
पुणे में अन्ना का इलाज कर रहे डॉक्टर पराग संचेती ने कहा कि अन्ना अगले पांच दिन तक पूर्ण रुप से आराम करेंगे. इसके बाद एक महीने तक डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है.
अन्ना के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी तबीयत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है और अगर सुधार होते रहा तो अगले एक सप्ताह में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
इस बीच अरविन्द केजरीवाल ने अन्ना से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने भी अन्ना को आराम की सलाह दी है.