सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पायलटों की जारी हड़ताल के बीच विदेशी उड़ानों को बहाल करने के लिए बुधवार को अपनी आपात योजना लागू कर दी. इसके तहत यूरोप और अमेरिका के गंतव्य के लिए उड़ानों को आपस में मिला दिया गया.
विमानन कंपनी को बुधवार को सिर्फ एक उड़ान रद्द करनी पड़ी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने आपात योजना लागू की है. हम यूरोप और अमेरिका के गंतव्यों को मिलाकर एक न्यूनतम संख्या में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, ' दिल्ली-हांगकांग-सियोल मार्ग पर सिर्फ एक उड़ान रद्द की गई. हमने अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर एयर बस विमानों जैसे ए320, ए321 और ए330 को लगाया है.'
कंपनी अपने 17 बोइंग 777 विमानों में से सिर्फ आठ का संचालन कर रही है. इन विमानों को इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के हड़ताल कर रहे पायलट उड़ाते थे.
कंपनी की किफायती श्रेणी की अंतर्राष्ट्रीय सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चार उड़ानें रद्द कीं. पायलटों की हड़ताल के कारण पिछले नौ दिनों में विमानन कंपनी को 175 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है.
अधिकारी ने कहा, 'सप्ताह में कुल लगभग 175 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हमें टिकटों के रद्द किए जाने, कर्मचारियों के बैठे रहने और बोइंग 777 विमानों के खड़े होने से दो-चार होना पड़ा.'
मंगलवार को लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा था, 'मैं पायलटों से अनुरोध करता हूं कि काम पर लौट आएं. उसके बाद उनके सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.
मैं सभी पक्षों से अनुरोध करता हूं कि वे पायलटों से काम पर आने के लिए कहें, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो और एयर इंडिया को बचाया जा सके.'
सिंह ने कहा कि पायलटों ने चार मुख्य मांगें रखी हैं. उनमें शामिल हैं बोइंग 787 विमान उड़ाने का विशेषाधिकार, 2007 और उसके बाद के बकाए वेतन का भुगतान, काम पर नहीं होने के दौरान प्रथम श्रेणी में यात्रा का अधिकार और छह साल में कमांडर के रूप में प्रोन्नत किए जाने का अधिकार.