सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया ने नए मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) की खोज के लिए एक खोज समिति का गठन किया है. पिछले सीओओ ने एक साल से अधिक पहले त्यागपत्र दे दिया था. कम्पनी के सूत्र ने कहा कि 35 उम्मीदवारों की सूची बनाई गई है. समिति के सदस्य उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच करेंगे. इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन प्रक्रिया में जल्दी ही तेजी आने का अनुमान है.
कम्पनी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में रिक्त पद की भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इसके बाद 70 आवेदन आए थे, लेकिन तकनीकी कारणों से सभी आवेदन को निरस्त कर दिया गया. इसलिए इस साल मई में फिर से विज्ञापन प्रकाशित किया गया था.