scorecardresearch
 

एयर इंडिया का शनिवार तक भुगतान का वादा

एयर इंडिया द्वारा बकाया वेतन केभुगतान का वादा करने के बाद कई अनुबंधित ग्राउंड स्टाफ कर्मी काम पर वापस आ गए. दो महीने के बकाया वेतन के चलते सैकड़ों अनुबंधित ग्राउंड स्टॉफ गुरुवार सुबह को सामूहिक अवकाश पर चले गए थे.

Advertisement
X

एयर इंडिया द्वारा बकाया वेतन केभुगतान का वादा करने के बाद कई अनुबंधित ग्राउंड स्टाफ कर्मी काम पर वापस आ गए. दो महीने के बकाया वेतन के चलते सैकड़ों अनुबंधित ग्राउंड स्टॉफ गुरुवार सुबह को सामूहिक अवकाश पर चले गए थे.

Advertisement

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तक बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए व्यवस्था कर ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई से काहिरा एवं मुम्बई से शंघाई जाने वाली उड़ानों में एक घंटे की देरी हुई.

गुरुवार सुबह एयरलाइन के काउंटर पर सैकड़ों ग्राउंड स्टॉफ अन्य कर्मी जमा हो गए. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया को 18 बैंकों के समूह द्वारा पिछले महीने 18,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई है. इस सहायता के कारण पायलटों की हड़ताल की आशंका दूर हो गई थी.

Advertisement
Advertisement