एयर इंडिया द्वारा बकाया वेतन केभुगतान का वादा करने के बाद कई अनुबंधित ग्राउंड स्टाफ कर्मी काम पर वापस आ गए. दो महीने के बकाया वेतन के चलते सैकड़ों अनुबंधित ग्राउंड स्टॉफ गुरुवार सुबह को सामूहिक अवकाश पर चले गए थे.
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तक बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए व्यवस्था कर ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई से काहिरा एवं मुम्बई से शंघाई जाने वाली उड़ानों में एक घंटे की देरी हुई.
गुरुवार सुबह एयरलाइन के काउंटर पर सैकड़ों ग्राउंड स्टॉफ अन्य कर्मी जमा हो गए. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया को 18 बैंकों के समूह द्वारा पिछले महीने 18,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई है. इस सहायता के कारण पायलटों की हड़ताल की आशंका दूर हो गई थी.