एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. एयर इंडिया ने कई उड़ानें रद्द की हैं और कई उड़ानों के वक्त में बदलाव किया है.
इस बीच एयर इंडिया ने हड़ताली पायलटों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल है और एयर इंडिया के मुसाफिरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
एयर इंडिया ने शुक्रवार को भी अपने ढेरों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं. कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है. इस बीच एयर इंडिया प्रबंधन ने फैसला किया है कि 15 मई तक यूएस, कनाडा और यूरोप जाने वाली उड़ानों में बुकिंग नहीं होगी.
इस बीच एयर इंडिया ने हड़ताली पायलटों के खिलाफ सख्त तेवर अपना लिए हैं. एयर इंडिया ने आईपीजी को अवैध घोषित कर दिया है.
अब तक 46 पायलटों को बर्खास्त भी किया जा चुका है. साथ ही एयर इंडिया प्रबंधन ने पायलटों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. एयर इंडिया ने गुहार लगाई है कि पायलटों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए.
इस बीच महिला पायलटों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मामले में दखल की अपील की है. हड़ताली पायलटों की मांग है कि एयर इंडिया प्रबंधन उनसे बातचीत करे, लेकिन एयर इंडिया प्रबंधन चाहता है कि पायलट पहले काम पर लौटें. बहरहाल, एयर इंडिया और हड़ताली पायलटों की खींचतान में मुश्किलें मुसाफिरों की बढ़ रही हैं.