एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल का छठा दिन है जिसकी वजह से 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा तथा सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हुई.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट काम पर नहीं आए हैं. हमें दिल्ली और मुंबई से 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. उड़ाने रद्द करने की वजह से सैकड़ों यात्री भटक रहे हैं. उनका आरोप है कि एयर लाइन ने उड़ानें तो रद्द कर दीं लेकिन उनके बुकिंग कराए हुए टिकटों की राशि वापस नहीं की.
एयर लाइन प्रबंधक ने 71 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है और 11 पायलटों का फ्लाइंग लाइसेंस रद्द करने की अनुमति मांगी है. ये पायलट इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) से जुड़े हैं जो आंदोलन कर रही है.
डीजीसीए ने शनिवार को आईपीजी के 11 पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन्हीं पायलटों के लाइसेंस रद्द करने की अनुमति एयरलाइन प्रबंधन ने मांगी है.