हड़ताल के चलते एयर इंडिया ने 13 मई तक लंबी दूरी की 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग बंद कर दी है.
एयर इंडिया का कहना है कि वो जबरदस्त बैकलॉग के चलते फिलहाल बुकिंग करने में सावधानी बरत रही है. हड़ताली पायलटों का दावा है कि उनके पास 400 पायलटों का समर्थन मौजूद है.
इंडियन पायलट्स गिल्ड गुरुवार को बैठक करने जा रही है जिसमें एयर इंडिया मैनेजमेंट से बातचीत करने या ना करने का फैसला लिया जाएगा. हालांकि सरकार इंडियन पायलट्स गिल्ड की मान्यता रद्द कर चुकी है.