scorecardresearch
 

2जी केस: लपेटे में अब चिदंबरम के बेटे भी!

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक खत लिखकर का है कि कार्ती के रिश्‍ते 2-जी घोटाले की दोषी कंपनियों से थे और इससे जो पैसा कमाया गया उसे विदेश भेज दिया.

Advertisement
X
गृह मंत्री पी चिदंबरम
गृह मंत्री पी चिदंबरम

Advertisement

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. स्वामी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक खत लिखकर का है कि कार्ती के रिश्‍ते 2-जी घोटाले की दोषी कंपनियों से थे और इससे जो पैसा कमाया गया उसे विदेश भेज दिया.

प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में स्वामी ने आरोप लगाया है कि कार्ती की कंपनी 'एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग' ने एयरसेल टेलीवेंचर में 26 लाख रुपये लगाए थे. एयरसेल टेलीवेंचर तब सी शिवशंकरन की कंपनी थी. कार्ती की कंपनी के एयरसेल में पैसे लगाने के कुछ महीने बाद ही मलेशिया की मैक्सिस ने एयरसेल में 4 हजार करोड़ में 74 फीसदी का हिस्सा खरीदा.

स्वामी के मुताबिक मैक्सिस के निवेश को तभी मंजूरी मिली जब यह तय हो गया कि कार्ती को इससे फायदा मिलेगा. स्वामी का आरोप है कि कार्ती की 'एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग'नाम की एक कंपनी सिंगापुर में भी है.

Advertisement

स्वामी का कहना है कि कार्ती की एक और कंपनी कैसर सूर्या समुद्र रिसॉर्ट्स भी है. कैसर सूर्या ने कांचीपुरम जिले में 2009 में समुद्र तट की 4.62 हेक्टेयर यानी करीब 11.4 एकड़ जमीन खरीदी. यह जमीन मालिकों पर दबाव बनाकर खरीदी गई, जहां पर 100 रूम का लक्जरी रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव था और तब की करुणानिधि सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी.

Advertisement
Advertisement