ऐसे समय में जब निजी हवाईअड्डा संचालकों द्वारा यात्रियों पर भारी शुल्क लगाए जाने के बाद हवाईअड्डा निजीकरण जांच के दायरे में आ गया है, विमान यात्रियों ने हवाईअड्डों को सबसे तनावपूर्ण कारक माना है.
यात्रा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने वाली फर्म स्काईस्कैनर द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 66 प्रतिशत भारतीय यात्रियों ने कहा कि यात्रा की योजना बनाते समय उन्हें सबसे अधिक तनाव हवाईअड्डे को लेकर होता है क्योंकि हवाईअड्डे पर उन्हें लंबी कतार में लगकर सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है.
सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि भारतीय यात्रियों के लिए स्थान का चयन करना दूसरा सबसे तनावपूर्ण कारक है. सर्वेक्षण के मुताबिक, तीसरा सबसे तनावपूर्ण पहलू सस्ती उड़ान सेवाओं की खोज करना है.
स्काईस्कैनर द्वारा फेसबुक पर कराए इस अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में 12 देशों से 20,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. सर्वेक्षण में यात्रियों से यात्रा के सबसे तनावपूर्ण तत्वों के बारे में पूछा गया था.