scorecardresearch
 

कहीं मंत्रालय में आग के पीछे अजित पवार तो नहीं: उद्धव ठाकरे

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने यहां मंत्रालय में आग लगने की घटना के पीछे साजिश होने की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि इस अग्निकांड में विभिन्न घोटाले की फाइलें जल कर खाक होने के बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का साहस किया.

Advertisement
X

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने यहां मंत्रालय में आग लगने की घटना के पीछे साजिश होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस अग्निकांड में विभिन्न घोटाले की फाइलें जल कर खाक होने के बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का साहस किया.

Advertisement

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के कार्यालयों सहित सचिवालय में 21 जून को लगी भीषण आग में कई फाइलें नष्ट हो गई थी.

उद्धव ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं से कहा, ‘विभिन्न घोटालों से जुड़ी फाइल मंत्रालय में जल कर खाक होने के बाद अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का साहस किया.’

उद्धव ने सिंचाई कार्यों में अनियमितता बरतने के आरोपों को लेकर उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राकांपा नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘क्या अजित का इस्तीफा मंत्रालय में लगी आग से जुड़ा हुआ नहीं है?’ उन्होंने आरोप लगाया कि विभिन्न घोटाले की जांच जैसे ही शुरू हुई मंत्रालय में लगी आग में फाइलें जल गईं.

इसबीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने सिंचाई घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि सिर्फ श्वेत पत्र पेश कर दिए जाने से कुछ होने नहीं जा रहा है. हम सिंचाई घोटाले की सीबीआई जांच चाहते हैं. सिंचाई परियोजनाओं पर 72,000 करोड़ रूपये खर्च हुए लेकिन सिर्फ एक फीसदी बढ़ोतरी देखी जा रही.

Advertisement

उधर, राकांपा नेता नवाब मलिक ने अजित के खिलाफ उद्धव की टिप्पणी पर कहा कि यह टिप्पणी प्रतिक्रिया जाहिर किए जाने की हकदार नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘शिवसेना बहुत पहले से आरोप लगा रही है. हमने सभी संदेहों और सवालों का जवाब दिया है. सिंचाई पर विधानसभा में श्वेत पत्र लाया जाएगा. राज्य के लोगों को सभी सूचनाएं मिल जाएंगी.

राकांपा के मंत्री कांग्रेस के दबाव के आगे न झुकें: अजीत पवार
राकांपा नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी के मंत्रियों से बुधवार को गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के आगे नहीं झुकने को कहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह तेजी से निर्णय करें.पवार ने पार्टी की बैठक में 19 मंत्रियों से कहा कि अगर उनके विभाग में फाइलें न आएं, तो मंत्रिमंडल में आवाज बुलंद करें. कांग्रेस के आगे न झुकें. जनता सर्वोच्च है और काम हर हालत में होना चाहिए. हमारी पार्टी को आगे बढ़ने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement