समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा.
पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका चयन शनिवार को विधायक दल की बैठक में होगा.
अखिलेश ने कहा कि सूबे के कुछ इलाकों में पुलिसकर्मियों और लोगों की बीच हिंसा की जो खबरें सामने आ रही हैं वास्तव में वह पुराने अधिकारियों की साजिश है। सपा को बदनाम करने की साजिश रची गई है.
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर इसमें सपा के कार्यकर्ता शामिल होंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. गुंडागर्दी की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.
अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार में कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. चुनाव में हार से निराश कुछ लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को अम्बेडकर नगर जिले के एक गांव में सपा के कथित कार्यकर्ताओं ने एक दलित बस्ती के कुछ घरों में आग लगा दी थी जिसमें कई लोग झुलस गए थे.