समाजवादी पार्टी पर कांग्रेस के बेनी प्रसाद के बयान ने तूल पकड़ लिया है. बेनी बाबू चौतरफा घिरे हैं. पहले तो कांग्रेस ने उनके बयान के किनारा किया और अब समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है.
यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेनी बाबू पर जोरदार हमला किया है. अखिलेश ने कहा कि बेनी प्रसाद उधार के कमांडर हैं. जो नतीजा नहीं दे पाने पर पार्टी से निकाले जाने का रास्ता तलाश रहे हैं.
रविवार को बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी बताया था और कहा था कि कांग्रेस के लिए एसपी से बेहतर बहुजन समाज पार्टी है. उधर कांग्रेस बेनी प्रसाद के बयान पर सफाई दे रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपी में कांग्रेस एक सुर में बोल रही है. बेनी प्रसाद का बयान उनका निजी बयान है.