scorecardresearch
 

अखिलेश के युवा हाथों में होगी UP की कमान

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे. शनिवार को समाजवादी पार्टी की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी विधायक दल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के नायक रहे 38 वर्षीय अखिलेश यादव को अपना नया नेता चुनकर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर मोहर लगा दी. इसी के साथ प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री को लेकर पिता पुत्र के नामों के बीच चल रहा अटकलों का दौर खत्म हो गया. अखिलेश 15 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

अखिलेश यादव की अनदेखी तस्‍वीरें
हालांकि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुमत से मिली जीत के साथ ही शुरु हो गयी थी, शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक में इस पर मोहर लगा दी गई.

पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने युवा अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव किया और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने इसका अनुमोदन किया, जिसके बाद बैठक में उपस्थित सभी विधायको ने मेजें थपथपा कर उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया.

Advertisement

अखिलेश के नाम का प्रस्ताव करने से पहले विधायको को संबोधित करते हुए आजम खां ने उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए कहा कि जो अधिकांश समय लखनऊ में ही बने रहते है, वह अक्सर दोबारा लखनऊ नहीं आ पाते, आप सब को अपने क्षेत्रों के विकास पर ध्यान देना चाहिए.

बसपा मुखिया मायावती की इस टिप्पणी का संदर्भ लेते हुए कि भाजपा के डर से 70 प्रतिशत मुसलमानो ने सपा को वोट दिया, खां ने कहा कि दरअसल सपा मुसलमानो की पहली पसंद है.
उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी को मुसलमानो के जितने वोट मिले है, उतने अयोध्या में बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद भी नहीं मिले थे. बहरहाल, विधायको को संबोधित करने के बाद खां ने अखिलेश की राजनीतिक क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए पार्टी विधानदल के नेता और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रुप में उनके नाम का प्रस्ताव किया, जिसका पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने समर्थन किया और उसी के साथ बैठक में उपस्थित सभी विधायको ने सर्वसम्मति से प्रदेश का सबसे युवा मुख्यमंत्री बनाने के लिए अखिलेश यादव को चुन लिया.

पार्टी विधान दल का नेता चुने जाने के बाद अखिलेश ने पिता और पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के पांव छुये और उनका आशीर्वाद लिया. इस बीच, सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने पत्रकारों को बताया कि 15 मार्च को अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

Advertisement
Advertisement