उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, मुलायम सिंह यादव या फिर उनके बेटे अखिलेश यादव, इसका फैसला बस कुछ ही देर में आ जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा के पार्टी दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में कौन होगा अगला सीएम इस बात का फैसला किया जाएगा. वैसे सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय ही माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिह यादव एवं उनके पुत्र अखिलेश यादव को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि आजम खान को स्पीकर की कुर्सी मिल सकती है.
इस बैठक में मुलायम सिंह यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, आजम खान सहित पार्टी के सभी 224 नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए हैं.