चुनावी जोश में होश खो बैठना शायद इसे ही कहते हैं. पंजाब के खन्ना में एक रैली के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह 'बागियों के कत्लेआम' की बात कह गए.
अब जुबान से निकले शब्द तो वापस नहीं आते, लेकिन अमरिंदर सिंह ने कत्लेआम वाली बात पर अब माफी मांग ली है. उन्होनें कहा वो मैं अपने भाषण में इस्तेमाल किए गए शब्द पर माफी मांगता हूं. कत्लेआम शब्द से मेरा मकसद सभी बागियों को पार्टी से निलंबित करने का था.
अमरिंदर सिंह ने भले ही अपने कहे पर माफी मांग ली हो, लेकिन विपक्ष उन्हें घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है.