बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर आपको करोड़पति बनाने के लिए आ रहे हैं. बिग ने ट्विटर पर जानकारी दी कि KBC-6 के प्रोमो की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
करोड़ों दिल की धड़कन और उम्मीद बन चुका टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर आपकी झोली बनने के लिए तैयार हो गया है. फिर आएंगे कंप्यूटरजी, फिर बजेगी टिकटिकी, फिर किस्मत और ज्ञान का धनी बन सकेगा करोड़पति. बिग बी ने खुद जानकारी दी कि वो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 6' की तैयारी कर चुके हैं और अब तो उस पर काम भी शुरू हो चुका है.
फिर पूरा होगा करोड़पति बनने का सपना, फिर मिलेगा मौका बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठने का, फिर होगा सवालों का सिलसिला और फिर सही जवाब दिलाएगा जीत की रकम.
बिग बी ने शो का प्रोमो शूट कर लिया है, इसका ऐलान उन्होने खुद ट्विटर पर किया है. बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘वापस अपने जाने पहचाने माहौल में आ गया हूं. KBC का प्रोमो शूट किया, अमित इसे दोबारा डायरेक्ट कर रहा है, और गुड्डा (रोहित बल) ने मेरे लिए शानदार स्टाइल तैयार किया है.’
बिग बी ने उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है जो उनकी बीमारी को लेकर उठ रही थी. अपने पेट दर्द के चलते बिग के काम पर असर पड़ने की सारी अफवाहों को उनके इस ट्वीट ने हवा कर दिया. बिग बी ने बता दिया कि वो अपने सबसे पसंदीदा शो KBC के लिए ना सिर्फ पूरी तरह तैयार हैं बल्कि प्रोमो की शूटिंग के साथ शुरुआत भी कर चुके हैं.
हालांकि KBC-6 कब शुरू होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त में KBC-6 छोटे पर्दे पर दिखाई देगा. बिग बी के साथ केबीसी के शो ने कामयाबी का इतिहास रचा है. तो एक बार फिर जिसने हॉट सीट पर दे दिए बिग बी के सभी सवालों के सही जवाब वो एक झटके में बन जाएगा करोड़पति.