दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार ने कहा है कि फिल्म उद्योग में केवल अमिताभ बच्चन आस्कर सम्मान के हकदार हैं. वर्ष 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘शक्ति’ में अमिताभ के साथ केवल एक बार काम करने वाले दिलीप कुमार ने कहा कि फिल्म ‘ब्लैक’ देखने के बाद उनकी आंखें भर आईं और उन्हें दुख हुआ कि यह फिल्म आस्कर नामांकन से चूक गई.
दिलीप कुमार ने अपने ब्लाग में अमिताभ को संबोधित करते हुए लिखा, ‘हाल के समय में मुझे ‘ब्लैक’ याद है और, अगर मुझे सही याद है, सायरा (बानो) और मेरे पास (फिल्म खत्म होने के बाद) आपके शानदार अभिनय की प्रशंसा को लेकर अपनी असंख्य भावनाएं व्यक्त करने के लिए प्रीमियर वाली रात शब्द नहीं थे.’
उन्होंने कहा, ‘यह दुख की बात है कि यह फिल्म आस्कर नामांकन से चूक गई. मेरी निजी राय में अगर कोई भारतीय अभिनेता विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने का हकदार है तो वह आप (अमिताभ) हैं.’
दिलीप कुमार ने हाल में कई बालीवुड कलाकारों की उपस्थिति में अपना 89वां जन्मदिन मनाया था. इसके बाद अमिताभ ने उन्हें अपने ब्लाग पर अपना ‘आदर्श’ बताया था.