scorecardresearch
 

‘रग्बी’ के प्यार में डूबे महानायक अमिताभ बच्चन

हाल ही में आस्ट्रेलिया से डाक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन इस उप महाद्वीप में बेहद लोकप्रिय खेल रग्बी के दीवाने हो गये हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

हाल ही में आस्ट्रेलिया से डाक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन इस उप महाद्वीप में बेहद लोकप्रिय खेल रग्बी के दीवाने हो गये हैं.

बिग बी की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद मेरे अंदर एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है. मेरे अंदर रग्बी खेल के प्रति अचानक जुनून और प्यार उमड़ आया है. उन्होंने खुद से सवाल किया कि अब घर पर क्या देखा जाये इसको लेकर समस्या हो सकती हैं? मैं समझता हूं कि नहीं. यह दोनों ही ..फुटबाल के रूप में अमेरिकन फुटबाल और अब रग्बी मेरे लिये काफी दिलचस्प हो गया है.

अमिताभ बच्‍चन बने आइटम ब्वॉय...
बिग बी ने कहा कि मैं मुख्य नियमों को नहीं समझता हूं और इस खेल की मुख्य बातों को भी मैं नहीं समझता हूं. यह भी नहीं जानता कि खिलाड़ी आपस में क्यों एक दूसरे को गेंद फेंकते रहते हैं. ऐसा ही अमेरिकन फुटबाल के साथ है. मैं नहीं जानता कि क्यों और कैसे प्वाइंट मिलते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन पर विशेष कवरेज
उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ ऐसी चीज है जिसे मैं समझता हूं. मेरा मानना है कि रग्बी को खेलने के लिये आपके पास लोहे जैसा शरीर होना चाहिये. अमिताभ ने अपने आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान न्यूजीलैंड में खेले गये रग्बी विश्वकप का जमकर आनंद लिया.

Advertisement
Advertisement