scorecardresearch
 

पोती संग लुत्फ ले रहे हैं अमिताभ

इन दिनों वह क्या चीज है, जो अमिताभ बच्चन को व्यस्त रखे हुए है? ऐसा लगता है कि अमिताभ इन दिनों अपनी नवजात पोती के साथ हर पल का लुत्फ ले रहे हैं. अमिताभ का कहना है कि पोती का शांतिपूर्वक सोते रहना ही उनके जीवन में आनंद भर देता है.

Advertisement
X

इन दिनों वह क्या चीज है, जो अमिताभ बच्चन को व्यस्त रखे हुए है? ऐसा लगता है कि अमिताभ इन दिनों अपनी नवजात पोती के साथ हर पल का लुत्फ ले रहे हैं. अमिताभ का कहना है कि पोती का शांतिपूर्वक सोते रहना ही उनके जीवन में आनंद भर देता है.

Advertisement

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "मेरी पोती दूध पाने के अलावा पूरे दिन सोती रहती है. वह काफी आज्ञाकारी और अच्छे आचरण वाली है. हा..हा..हा."

"इन दिनों मैं जब भी उसके साथ होता हूं, वह सोती रहती है. उसका आंख बंद करके मेरे पास रहना ही मुझे अपार खुशी देता है. इससे अपार संतोष मिलता है."

अमिताभ ने पोती के नामकरण के लिए लगातार सुझाव देते रहने के लिए अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया है. अमिताभ की पुत्रवधु और मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय ने 16 नवम्बर को पहली संतान को जन्म दिया था.

Advertisement
Advertisement