दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले विश्वकप ग्रुप बी मैच में मेजबान टीम पर उम्मीदों का दबाव होगा.
अमला ने कहा कि मेजबान टीम पर अपने प्रशंसकों की आशा के अनुरूप प्रदर्शन करने का दबाव होगा. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को घरेलू दर्शकों के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती से निपटना मुश्किल होगा. अमला ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत पर दबाव ज्यादा होगा क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें होंगी. हम पहले भी बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने खेल चुके हैं इसलिए यह कोई बड़ी समस्या नहीं होगी.’
उन्होंने कहा, ‘हम इस बड़े मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी भारी भीड़ के सामने खेलने का आनंद उठाएंगे.’ दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप से पहले भारत को अपनी सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में 3-2 से मात दी थी लेकिन अमला ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि परिस्थितियां मेजबान टीम के अनुकूल होंगी. {mospagebreak}
अमला ने कहा, ‘जाहिर तौर पर भारत काफी अच्छी टीम है. हम उनके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेले थे और हमें पता है कि उनके खिलाफ कैसे खेलना है. इस विकेट पर हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी अच्छी चुनौती होगी.’ उन्होंने कहा, ‘उनके लिए ये घरेलू परिस्थितियां हैं लेकिन इस के साथ हम सभी जानते हैं कि यह दबाव वाली स्थिति है. उनसे काफी उम्मीदें होंगी.’
कहा जा रहा है कि नागपुर की विकेट बल्लेबाजों की मददगार होगी. अमला ने कहा, ‘यह सपाट विकेट है. मैंने यहां अच्छा समय गुजारा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट तो टेस्ट क्रिकेट होता है और वनडे क्रिकेट के लिए अलग तरह के कौशल की जरूरत होती है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अगर फिर से यहां रन बनाता हूं तो मुझे काफी खुशी होगी. मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के लिए अच्छी विकेट है और आशा है कि मैं यहां रन बटोर सकूंगा.’ {mospagebreak}
अमला ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे जाक कैलिस का समर्थन करते हुए कहा कि शायद वह आगामी बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई चिंता की बात है. जाक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. वह पिछले 15 वर्ष से टीम का स्टार खिलाड़ी है. अगर उसने पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बनाए हैं तो यह चिंता की बात नहीं है. हम सब जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद करनी है.’