scorecardresearch
 

आनंद भारत रत्न के हकदार, पीएम करेंगे फैसला: माकन

खेल मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि अगर विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद समेत किसी भी खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है तो वह बहुत खुश होंगे लेकिन वह किसी विशेष खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं कर सकते.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

खेल मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि अगर विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद समेत किसी भी खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है तो वह बहुत खुश होंगे लेकिन वह किसी विशेष खिलाड़ी के नाम की सिफारिश नहीं कर सकते.

Advertisement

आनंद ने बुधवार को मास्को में इस्राइल के चैलेंजर बोरिस गेलफेंड को तनावपूर्ण रैपिड टाई ब्रेकर में हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया. शतरंज जगत ने आनंद के लिये भारत रत्न की मांग की है.

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि आनंद इस शानदार उपलब्धि के लिये देश से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के हकदार हैं तो माकन ने कहा, ‘खेल मंत्री होने के नाते मुझे किसी भी खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने से खुशी होगी. लेकिन मैं किसी विशेष खिलाड़ी के नाम की पेशकश नहीं कर सकता.’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और वही फैसला करेंगे कि यह किसे और कब दिया जायेगा.’

माकन ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री ने भारत रत्न के लिये खिलाड़ियों की पात्रता के लिये रास्ता बनाने के लिये नियमों में बदलाव करने की हमारी सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.’ माकन ने कहा कि आनंद को विश्व चैम्पियनशिप जीतने के लिये सरकारी योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने राष्ट्रीय युवा नीति 2012 के मसौदा जारी करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘पहले भी हमने सरकारी योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने के लिये खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिये हैं.’ माकन ने आनंद की जीत और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल पांच में खिताबी जीत की तुलना करने से इनकार कर दिया और कहा कि खिलाड़ी और टीम को उसकी उपलब्धि के सम्मानित करना या नहीं करना व्यक्ति पर निर्भर करता है.

यह पूछने पर कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केकेआर की आईपीएल जीत पर काफी जश्न मनाया तो माकन ने कहा, ‘यह विभिन्न राज्यों पर निर्भर करता है. केकेआर ने इस साल आईपीएल जीता इसलिये बंगाल ने इस जीत का जश्न मनाने का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो बार आईपीएल जीता लेकिन कोई सम्मान समारोह नहीं किया. यह प्रत्येक व्यक्ति और सरकार पर निर्भर करता है.’ माकन को लंदन ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘बीजिंग में केवल 56 एथलीटों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन अब 73-74 एथलीट लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं और मुझे करीब 85 की उम्मीद है. यह हमारे लिये बड़ी चीज है. इसलिये निश्चित रूप से संतुष्टि का अहसास है और काफी उम्मीदें भी हैं.’

Advertisement
Advertisement