हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट ने आखिरकार 7 साल तक साथ रहने के बाद सगाई कर ली है.
पिट के प्रबंधक सिंथिया पेत- दांते ने एक ईमेल के जरिए इस खबर की पुष्टि की है. पेट दांते ने कहा कि उन लोगों ने अभी तक शादी की तारीख पक्की नहीं की है. इस सगाई से भविष्य में दोनों के शादी करने की उम्मीद है.
48 वर्षीय पिट और 36 वर्षीय जोली के छह बच्चे हैं जिसमें से इन लोगों ने तीन बच्चों को गोद ले रखा है. पेट-दांते ने कहा कि जोली और पिट के इस निर्णय से उनके बच्चे काफी खुश हैं.
पिट और जोली के बीच रिश्तों की शुरुआत उस समय हुयी थी, जब वह ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ फिल्म में काम कर रहे थे.