लोकसभा में एयरसेल-मैक्सिस सौदे को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे के कारण प्रणब मुखर्जी एकदम भड़क गए.
लोकसभा में सदन के नेता प्रणब मुखर्जी गुरुवार को उस वक्त भड़क उठे, जब एयरसेल-मैक्सिस सौदे में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की कथित संदिग्ध भूमिका पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस शोर-शराबे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
शून्यकाल के दौरान बीजेपी के यशवंत सिन्हा ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस सौदे में चिदम्बरम की कथित संदिग्ध भूमिका पर सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा, लेकिन सत्ता पक्ष से कोई जवाब नहीं मिलने और शून्य काल की कार्यवाही आगे बढ़ने से क्षुब्ध विपक्ष ने सरकार के जवाब के लिए हंगामा शुरू कर दिया.
विपक्ष के इस रवैए से प्रणब मुखर्जी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रतिदिन किसी न किसी मुद्दे पर जवाब देने के लिए सरकार पर दबाव बनाता रहता है, जो अनुचित है. इस पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि विपक्ष के सवाल का जवाब देना सरकार का दायित्व है.