scorecardresearch
 

अन्ना-शिवसेना फिर आए आमने-सामने

अन्ना ने अपने ब्लॉग पर कश्मीर मुद्दे के जरिए उंगली उठाने वाले बाल ठाकरे को भी दो-टूक जवाब दिया है.

Advertisement
X
अन्ना
अन्ना

अन्ना ने अपने ब्लॉग पर कश्मीर मुद्दे के जरिए उंगली उठाने वाले बाल ठाकरे को भी दो-टूक जवाब दिया है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

अन्ना ने लिखा है कि वो कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ पहले भी जंग कर चुके हैं और जरूरत पड़ी तो दोबारा भी मैदान-ए-जंग में उतरेंगे. लेकिन जिन्होंने कभी देश के लिए जंग नहीं लड़ी और हमेशा घर में बैठे रहते हैं, उन्हें अन्ना की नियति और देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.
केंद्र पर बरसे ठाकरे | शिवसेना के मंच पर 'शीला' डांस 

इस बीच शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिन लोगों ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला किया वो उनका समर्थन करते हैं.

Advertisement
Advertisement