जनलोकपाल आंदोलन के समर्थकों द्वारा मीडिया के साथ हुई बदसलूकी के लिए अन्ना हजारे ने मीडिया से हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
अन्ना ने कहा कि मीडिया के साथ जिस तरीके से बदसलूकी की बात सामने आई है वह निंदनीय है और इसके लिए हम माफी मांगते हैं. साथ ही अन्ना ने कहा कि अगर फिर से मीडिया के साथ किसी तरीके की बदसलूकी हुई तो वह अपना अनशन यही खत्म कर देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने भी मीडिया के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगी है. केजरीवाल ने कहा कि ये सारे मीडिया कर्मी अब हमारे आंदोलन का हिस्सा बन चुके हैं. इनमें इनकी कोई गलती नहीं है. अगर मीडिया के साथ किसी बात को लेकर मतभेद है तो वह संवाद के साथ ठीक हो सकता है.
केजरीवाल ने गांधी जी की बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं. साथ ही केजरीवाल ने मीडिया हाउस के मालिकों से अनुरोध किया कि वह तय करे कि वो देश के भ्रष्टाचारियों के साथ हैं या फिर देश के साथ.
अन्ना ने भी मीडिया के माफी मांगते हुए कहा कि सोमवार को जिस तरीके की बात मीडिया के साथ की गई उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. अन्ना ने कहा कि अगर फिर भी मीडिया के साथ किसी तरीके की बदसलूकी हुई तो मैं अनशन यही खत्म कर दूंगा.
इससे पहले सोमवार को टीम अन्ना के अहम सदस्य शांति भूषण ने मीडिया को खरीखोटी सुनाई थी. शांति भूषण ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह गलत रिपोर्टिंग कर रही है. शांति भूषण ने कहा था कि भीड़ को कम दिखाने के साथ ही सभी चीजों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
इसके बाद जंतर मंतर पर मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ अन्ना समर्थकों के द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया था.