कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 2014 का चुनाव लड़ने के लिए नयी पार्टी गठित करने के अन्ना हजारे के संकेत का स्वागत किया और कहा कि उन्हें तथा उनकी टीम के सदस्यों को भी चुनाव लड़ना चाहिए.
सिंह ने हजारे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि यह एक स्वागतयोग्य कदम है, मैं इसका स्वागत करता हूं. अन्ना हजारे को चुनाव लड़ना चाहिए. रामदेव, अरविन्द केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरण बेदी, हर किसी को चुनाव लड़ना चाहिए. हजारे ने गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू में ऐसे संकेत दिए थे और 2014 में अलग पार्टी की संभावना से इंकार नहीं किया था.
उधर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को राजनीकि दल बनाने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम सब भी भ्रष्टाचार से संघर्ष कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हजारे के आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहा है जिस वजह से टीम अन्ना के आंदोलन में लोगों की अपेक्षित संख्या नहीं दिख रही है, जावडेकर ने कहा कि हमने अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है.