scorecardresearch
 

स्‍याही कांड: अन्‍ना ने कहा, तेज होगा आंदोलन

अन्‍ना हजारे ने बाबा रामदेव पर स्‍याही फेंके जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद हमारा आंदोलन और तेज होगा.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

अन्‍ना हजारे ने बाबा रामदेव पर स्‍याही फेंके जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद हमारा आंदोलन और तेज होगा.

Advertisement

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने स्वामी रामदेव के चेहरे पर स्याही फेंकने की कोशिश को ‘लोकतंत्र को कलंकित’ करने का प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसे हमले ‘जनआंदोलनों’ को नहीं रोक सकते.

दमा की परेशानी होने के बाद अपने गांव में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हजारे ने कहा, ‘यह स्वामी रामदेव के चेहरे को काला करने का प्रयास नहीं था. यह लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश थी.’

उन्होंने कहा, ‘किसी के बेदाग जीवन को वैसी स्याही से कलंकित नहीं किया जा सकता, जिसे (स्याही को) दो मिनट में साफ किया जा सकता है, लेकिन जिनका जीवन भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और लूट से कलंकित है, उन दागों को साफ नहीं किया जा सकता.’

अन्‍ना हजारे ने कहा, ‘रामदेव हमेशा समाज और देश की भलाई के लिए लड़ते रहेंगे और हमारे जैसे लाखों कार्यकर्ता उनका समर्थन करेंगे.’

Advertisement

स्वामी रामदेव ने अन्ना हजारे द्वारा मजबूत जनलोकपाल के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को आरंभ में समर्थन दिया था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. अन्‍ना हजारे ने कहा, ‘ऐसे हमलों से जनआंदोलन बंद नहीं होंगे, बल्कि और गहन होंगे.’

स्वामी रामदेव शनिवार को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनपर स्याही फेंकने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement