गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे अन्ना हजारे को अस्पतला से छुट्टी मिल गई. अन्ना की तबीयत अब ठीक है और उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया था.
गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के इलाज ने असर दिखाया और तीन दिन में ही अन्ना हजारे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. डॉक्टरों ने कहा था कि गुरुवार को अन्ना को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
खांसी, कमजोरी और घुटने में लगातार दर्द की वजह से अन्ना 29 जनवरी को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. बुधवार सुबह उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल आई. डॉक्टरों के मुताबिक अन्ना ने बुधवार को अस्पताल के कॉरिडोर में टहलना भी शुरू कर दिया और उन्हें नींद भी अच्छी आ रही है. यूपी में चुनाव प्रचार की तैयारी में जुटी टीम अन्ना के लिए यकीनन ये राहत की खबर है.