scorecardresearch
 

आंदोलन की रणनीति पर रामदेव से मिलेंगे अन्‍ना

अन्‍ना हजारे आज दिल्ली आ रहे हैं और महाराष्ट्र टूअर का प्लान फाइनल करने के बाद वो स्वामी रामदेव से मिलेंगे ताकि नए आंदोलन की जबरदस्त रणनीति बना सके.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

अन्‍ना हजारे आज दिल्ली आ रहे हैं और महाराष्ट्र टूअर का प्लान फाइनल करने के बाद वो स्वामी रामदेव से मिलेंगे ताकि नए आंदोलन की जबरदस्त रणनीति बना सके.

Advertisement

फिर से शुरू हो गई है नए आंदोलन की तैयारी. फिर रामलीला मैदान में जुटेगी लाखों की भीड़ और छेड़ी जाएगी देश भक्ति की तान लेकिन इस बार अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव मंच पर साथ-साथ होंगे. अन्ना हजारे और योगगुरु स्वामी रामदेव, दोनों अलग अलग मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं.

एक की मुहिम है लोकपाल बिल तो दूसरे काला धन के लिए जंग छेड़े हुए हैं. लेकिन दोनों की मुहिम तभी मंजिल पाएगी जब केंद्र सरकार की मर्जी होगी. मसलन दोनों की असली लड़ाई केंद्र सरकार से है. जब लड़ाई एक से तो फिर मौर्चे अलग अलग क्यों हो.

लिहाजा अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव ने हाथ मिलाने में ही भलाई समझी. लोकायुक्त पर जनता को जगाने के लिए 1 मई से अन्ना हजारे का महाराष्ट्र टूअर का प्लान है लेकिन महीने भर बाद यानी 3 जून को दिल्ली में रामदेव और अन्ना हजारे रामलीला मैदान में एक मंच पर एक साथ होंगे. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर भी साथ हो सकते हैं.

Advertisement

साफ है फिर से नए आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है और इसके आगाज़ के लिए रामलीला मैदान में लाठीचार्ज की बरसी का वो दिन चुना गया है जो केंद्र के खिलाफ जनता को भड़काने के लिए सबसे मुफीद है.

कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है. इस बार अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव मिलकर ऐसी रणनीति बना चाहते हैं कि आंदोलन को डिरेल करने की सरकार की एक भी चाल कामयाब न हो पाए.

इसलिए आज जब अन्ना हजारे महाराष्ट्र दौरे की रणनीति फाइनल करने दिल्ली पहुंचेंगे तो स्वामी रामदेव से भी मुलाकात करेंगे. पहले टीम अन्ना की आपस में बैठक होगी फिर योगगुरु रामदेव के साथ मशवरा किया जाएगा और इन बैठकों में क्या खिचड़ी पकती है उसपर रहेगी आजतक की पैनी नजर.

Advertisement
Advertisement