scorecardresearch
 

ट्विटर-फेसबुक की दुनिया में अन्ना ने रखा कदम

गांधीवादी और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के माध्यम से अपने समर्थकों से रूबरू होंगे. गांधीवादी ने गुरुवार को जहां अपने नाम से एक ब्लॉग की शुरुआत की वहीं वह फेसबुक और ट्विटर से भी जुड़े.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

गांधीवादी और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के माध्यम से अपने समर्थकों से रूबरू होंगे. गांधीवादी ने गुरुवार को जहां अपने नाम से एक ब्लॉग की शुरुआत की वहीं वह फेसबुक और ट्विटर से भी जुड़े.

Advertisement

गांधीवादी के इस ब्लॉग का नाम 'अन्ना हजारे सेज' दिया गया है जो अंग्रेजी, हिंदी और मराठी में उपलब्ध होगा और इसे 'अन्ना हजारे सेज डॉट वर्डप्रेस डॉट कॉम' पर देखा जा सकता है.

अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हुए अन्ना हजारे ने लिखा, 'एक लम्बे समय के बाद मैं आपलोगों से सीधे बातचीत कर रहा हूं. अब इस ब्लॉग के जरिए मैं आप लोगों से लगातार सम्पर्क में रहूंगा.'

उन्होंने कहा, 'हमने भारत में एक प्रभावी जनलोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर एक आंदोलन की शुरुआत की और रामलीला मैदान से यह आंदोलन धीरे-धीरे एक व्यापक अंहिसक क्रांति में बदल गया.' सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें लोगों और युवाओं का जबर्दस्त सहयोग मिला.' उनके समर्थन में लोग देश के प्रत्येक हिस्से से आए और गहरी नींद में सो रहे भारत को जगाया.

Advertisement

अन्ना हजारे ने कहा, 'लोगों की इस भागीदारी ने न केवल हमारे देश की जड़ों को हिलाया बल्कि विश्व के उन लोगों को भी झकझोरा जो अन्याय और भ्रष्टाचार के शिकार हुए.' उन्होंने कहा, 'आंदोलन धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया. यह परिवर्तन की शुरुआत है. यह भारत की दूसरी आजादी के संघर्ष की शुरुआत है.'

Advertisement
Advertisement