scorecardresearch
 

अभी आधी जीत, पूरी जीत बाकी: अन्‍ना हजारे

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ देशव्‍यापी आंदोलन खड़ा करने वाले गांधीवादी अन्‍ना हजारे ने अपनी मांगों के मद्देनजर संसद से प्रस्‍ताव पास होने पर प्रसन्‍नता जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि यह उन देशवासियों की जीत है, जिनके अथक प्रयासों से यह सफलता मिली है.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ देशव्‍यापी आंदोलन खड़ा करने वाले गांधीवादी अन्‍ना हजारे ने अपनी मांगों के मद्देनजर संसद से प्रस्‍ताव पास होने पर प्रसन्‍नता जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि यह उन देशवासियों की जीत है, जिनके अथक प्रयासों से यह सफलता मिली है.

Advertisement
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

अन्‍ना हजारे ने घोषणा की कि वे रविवार सुबह 10 बजे अपना अनशन तोड़ना चाहते हैं. उन्‍होंने जब रामलीला मैदान में मौजूद लोगों से पूछा कि क्‍या वे इसके पक्ष में हैं कि अनशन सुबह तोड़ा जाए, तो लोगों ने अपने हाथ उठाकर सहमति जताई.

अनशन को युवा समर्थन | अलबेले समर्थक

इससे पहले एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में शनिवार रात रामलीला मैदान पर विलासराव देशमुख ने जैसे ही आंदोलनकारियों के सामने अन्‍ना हजारे के नाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पत्र पढ़ा, हर व्‍यक्ति के चेहरे पर खुशी तैर गई. इसके बाद अन्‍ना हजारे ने कहा कि अभी आधी जीत हुई है, पूरी जीत मिलना बाकी है.

लोकपाल पर चर्चा लाइव | क्‍या है जन लोकपाल?

Advertisement

अन्‍ना हजारे ने सांसदों को भी जीत की बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि यह उन बच्‍चे, बूढ़े और महिलाओं की जीत है, जो 12 दिनों से इस आंदोलन में शामिल हैं. उन्‍होंने सिविल सोसायटी और मीडिया को भी जीत की बधाई दी.

Advertisement
Advertisement