देश की प्रमुख हस्तियों को ब्रांड मानते हुए अगर भरोसे की कसौटी पर परखा जाए तो अन्ना हजारे पहले नंबर पर हैं. वे आम ग्राहकों के लिए सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, महेंद्र सिंह धोनी व रतन टाटा जैसी हस्तियों से कहीं अधिक भरोसा करने लायक हैं.
अनुसंधान फर्म ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी ने अपने सर्वे ‘ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट-2012’ में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा गया है कि देश के ग्राहकों ने 'हस्ती ब्रांड' में हजारे को पहले नंबर पर रखा है. इसमें देश के 1000 सबसे भरोसेमंद ब्रांड में कुल 22 हस्तियों को रखा गया है और हजारे इस खंड में दूसरे नंबर पर आए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से 130 प्रतिशत आगे हैं.
सर्वे के परिणाम इस लिहाज से भी चौंकाने वाले हैं कि इसमें सिने हस्तियों में सलमान खान को आमिर खान, अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान से कहीं अधिक भरोसेमंद आंका गया है.
सर्वे की सकल सूची में हजारे 106वें व तेंदुलकर 234वें स्थान पर हैं. इसके अनुसार कुल मिलाकर भारत में मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया सबसे विश्वसनीय ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आई है. नोकिया ने घरेलू समूह टाटा को दूसरे नंबर पर पछाड़ दिया है.
दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी को सबसे भरोसमंद ब्रांड के लिहाज से तीसरे स्थान पर रखा गया है. एक अन्य कोरियाई कंपनी सैमसंग चौथे तथा जापानी कंपनी सोनी पांचवें स्थान पर है. ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआरए) का यह सर्वेक्षण पिछले साल जुलाई- नवंबर में किया गया. इसमें 15 शहरों के 2,700 लोगों के 17,000 ब्रांडों पर विचार लिए गए हैं.