नए आंदोलन की जबरदस्त रणनीति बनाने के लिए नोएडा में टीम अन्ना की बैठक हो रही है. इस बैठक में अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण, शांति भूषण आदि शिरकत कर रहे हैं.
उम्मीद है नए आंदोलन में अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव मंच पर साथ-साथ होंगे. अभी तक अन्ना हजारे और योगगुरु स्वामी रामदेव, दोनों अलग अलग मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं. एक की मुहिम है लोकपाल बिल तो दूसरे काला धन के लिए जंग छेड़े हुए हैं. लेकिन दोनों की मुहिम तभी मंजिल पाएगी जब केंद्र सरकार की मर्जी होगी.
मसलन दोनों की असली लड़ाई केंद्र सरकार से है. लिहाजा अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव ने हाथ मिलाने में ही भलाई समझी.
लोकायुक्त पर जनता को जगाने के लिए 1 मई से अन्ना हजारे का महाराष्ट्र टूअर का प्लान है लेकिन महीने भर बाद यानी 3 जून को दिल्ली में रामदेव और अन्ना हजारे रामलीला मैदान में एक मंच पर एक साथ होंगे. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर भी साथ हो सकते हैं.