मजबूत लोकपाल बिल को लेकर केंद्र सरकार और अन्ना हजारे की जंग में किंगफिशर के मालिक विजय माल्या भी उतर गए हैं. माल्या ने अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी देश को मूर्ख बना चुके हैं.
विजय माल्या ने ट्विट किया है कि अन्ना हजारे को सरकार पर यह आरोप नहीं लगाना चाहिए कि उन्हें लोकपाल को लेकर मूर्ख बनाया जा रहा है क्योंकि अन्ना हजारे को यह सोचना चाहिए कि उन्होंने देश को कितने मुद्दो पर कितनी बार मूर्ख बनाया है.
माल्या का यह बयान उस समय आना है जब लोकपाल को लेकर कैबिनेट की बैठक होने वाली हैं और अन्ना प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं. हालांकि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी ट्विटर के जरिए अन्ना पर निशाना साध चुके हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे को संसद के समक्ष शर्ते नहीं थोपनी चाहिए. उन्होंने स्वीकार किया कि केंद्र ने उनकी शर्तों के अनुरूप चलना स्वीकार किया है.