scorecardresearch
 

अन्ना की अनशन की चेतावनी से उमड़ी भीड़

भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर हमला भी जारी रहा वहीं अन्ना हजारे ने लोकपाल के मुद्दे पर रविवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी. इस बीच शनिवार शाम को जंतर मंतर पर समर्थक भारी संख्या में उमड़े.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर हमला भी जारी रहा वहीं अन्ना हजारे ने लोकपाल के मुद्दे पर रविवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी. इस बीच शनिवार शाम को जंतर मंतर पर समर्थक भारी संख्या में उमड़े.

हजारे ने जहां रविवार से आमरण अनशन पर बैठने की बात कही, वहीं अरविंद केजरीवाल ने अन्ना से अपील की कि उनके प्राण देश के लिए जरूरी है और सेहत को देखते हुए उन्हें अनशन पर नहीं बैठना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आजादी के तुरंत बाद देश ने गांधी को खो दिया, संपूर्ण क्रांति आंदोलन के बाद देश ने जल्द ही जयप्रकाश नारायण को खो दिया और अब देश यह सहन नहीं कर पाएगा कि अन्ना की सेहत भी बिगड़ जाए.

दोपहर में हजारे ने रविवार से आमरण अनशन पर जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि वे राजनीतिक पार्टी का गठन तो नहीं करेंगे लेकिन अच्छे उम्मीदवारों को खड़ा कर जनता को विकल्प देंगे. कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि देश इन दोनों के हाथों में सुरक्षित नहीं है.

Advertisement

उधर भाजपा ने टीम अन्ना को परोक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन ऐसा करते समय सीमा को पार नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि लोग अक्सर ये सवाल करते हैं कि वह राजनीतिक दल का गठन क्यों नहीं करते और अपने उम्मीदवारों को संसद क्यों नहीं भेजते. इस पर उन्होंने कहा कि एक तो चुनाव में करोड़ों रूपए खर्च होते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह चुनाव लड़ सकें, लेकिन इस अनशन के खत्म होने के बाद वह पूरे देश का दौरा करेंगे और ऐसे चरित्रवान लोगों की खोज करेंगे जो चुनाव लड़ सकें.

राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी पर निशाना नहीं साधने के हजारे और रामदेव के रुख के विपरीत केजरीवाल ने मुखर्जी को निशाना बनाते हुए कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने से कुर्सी की इज्जत दूषित हुई है क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं कि राष्ट्रपति बन जाने से मुखर्जी महामहिम हो गए और उनके बारे में बात नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि क्या राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भगवान से भी उंचे हैं जो उनसे सवाल नहीं किया जा सकता. जनतंत्र का मतलब सवाल पूछना है और अगर इसका मतलब देशद्रोह है तो वह इसकी सजा भुगतने को तैयार हैं. इस दौरान हजारे मंच पर मौजूद थे.

Advertisement

टीम अन्ना के एक और अहम सदस्य प्रशांत भूषण ने भी मुखर्जी, प्रधानमंत्री सिंह और गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर एक बार फिर हमला बोला और अपने आरोप दोहराये.

भूषण ने कहा, ‘कहा जा रहा है कि हम प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों पर आरोप लगाकर अराजकता फैला रहे हैं लेकिन अगर मंत्री भ्रष्ट हैं तो अराजकता तो बढ़ेगी ही.’ उन्होंने नक्सलियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार और गरीबी से तंग आकर ही लोग हथियार उठाते हैं और माओवादी बन जाते हैं. देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है.’ भूषण ने कहा कि सभी बड़ी पार्टियां, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सभी बड़ी कंपनियों की कठपुतली बन गयी हैं.

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और वह अनशन पर बैठे हैं और वे अगले 60 दिनों तक अनशन जारी रख सकते हैं, ऐसे में हजारे को अनशन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका प्राण देश के लिए बहुत जरूरी है. उधर छात्र.छात्राओं समेत अन्ना समर्थकों के करीब 50 जत्थे यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

संप्रग सरकार और प्रधानमंत्री सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समर्थक शाम करीब छह बजे सात, रेसकोर्स रोड के बाहर एकत्रित हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. कुछ प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के अति.सुरक्षित आवास के गेटों पर भी चढ़ते देखा गया जिन्हें पुलिस ने ऐसा करने से रोका.

Advertisement

टीम अन्ना द्वारा राजनीतिक दल गठन करने की बहस के बीच केजरीवाल ने संकेतों की भाषा में कहा कि भ्रष्टाचार की समस्या का समाधान कौन सा राजनीतिक दल दे सकता है, इसका पता लगाना है और जब तक समाधान नहीं निकलेगा वह जंतर मंतर पर ही रहेंगे. केजरीवाल ने कहा कि वक्त आ गया है कि जब लड़ाई जनलोकपाल से बड़ी होकर संपूर्ण क्रांति के लिए हो.

टीम अन्ना के अनशन में भीड़ के कम होने की चर्चाओं पर केजरीवाल ने कहा कि सच्‍चाई भीड़ की मुहताज नहीं है और अंत में जीत सच्‍चाई की होगी. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वे अपनी रैलियों में इससे आधी भीड़ को भी बिना ट्रकों और बसों में भर कर लाकर दिखाएं. केजरीवाल ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जेपी की क्रांति में भी मीडिया ने खुद को दांव पर लगा दिया था और इस बार भी उसे सचाई का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पोल पट्टी खुल रही है जबकि भाजपा का भी वही हाल है.

इससे पहले, टीम अन्ना के अनशन के चौथे दिन सप्ताहांत और शाम में खुशगवार मौसम होने के बीच खासी संख्या में समर्थकों की भीड़ रही. कुछ सौ की भीड़ शाम होते होते तीन हजार के आसपास पहुंची जिससे समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ. लोगों के जत्थों में आने का सिलसिला रात तक जारी रहा.

Advertisement

भ्रष्टाचार के विरूद्ध आंदोलन चला रही टीम अन्ना की ओर से कांग्रेस के साथ भाजपा और सांसदों को निशाना बनाए जाने पर मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन ऐसा करते समय सीमा को पार नहीं करना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने यहां कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. समाज और सरकार दोनों को अपनी बात रखने का अधिकार है. वे अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन किसी को भी सीमा को पार नहीं करना चाहिए. जंतर मंतर पर अनशन स्थल पर आज सेना के अस्पताल के डॉक्टर भी अनशनकारियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए पहुंचे.

एशियाई खेलों की विजेता और टीम अन्ना की अहम सदस्य सुनीता गोदारा ने अपने संबोधन में खेल संघों के भ्रष्टाचार का जिक्र किया. पिछली साल रामलीला मैदान की तरह ही रविवार से जंतर मंतर पर भी समर्थकों और आने वाले लोगों के लिए रसोई लगाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement