scorecardresearch
 

प्रस्ताव पारित होते ही टूटेगा अनशन: किरण बेदी

अन्ना हजारे की साथी कार्यकर्ता किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि हजारे की मांगों संबंधी प्रस्ताव संसद में पारित होते ही हजारे अपना अनशन तोड़ देंगे.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

Advertisement

अन्ना हजारे की साथी कार्यकर्ता किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि हजारे की मांगों संबंधी प्रस्ताव संसद में पारित होते ही हजारे अपना अनशन तोड़ देंगे.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

किरण ने यहां हजारे के अनशन के 11वें दिन रामलीला मैदान में समर्थकों से कहा कि हजारे ने गुरुवार को तीन मांगें रखीं थीं. इससे संबंधित प्रस्ताव आज लोकसभा में पारित होते ही हजारे अपना अनशन तोड़ देंगे.

उन्होंने कहा कि हजारे पक्ष ने राजनीतिक संवाद की फिर शुरूआत की है और इस सिलसिले में शुक्रवार को भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात की गई.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्‍ना हजारे

किरण ने कहा कि अभी हमारे साथी वाम नेता प्रकाश करात से मुलाकात कर रहे हैं. राजनीतिक दल अब खुलकर हमारे समर्थन में आ गए हैं. किरण का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब संसद में हजारे, अरुणा राय और जयप्रकाश नारायण के लोकपाल मसौदों पर चर्चा प्रस्तावित है.

Advertisement

अन्‍ना के समर्थन में उतरा जनसैलाब

हजारे ने गुरुवार को मांग की थी कि लोकपाल के साथ ही राज्यों में लोकायुक्त का गठन करने, विभागों में सिटीजन चार्टर बनाने और सभी स्तर के कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने संबंधी तीन मुद्दों पर आज संसद में चर्चा कराई जाए.

Advertisement
Advertisement