scorecardresearch
 

एक और करीबी सहायक ने छोड़ा अन्ना का साथ

गांधीवादी समाजसेवक अन्ना हजारे के करीबी सहायक दादा पठारे ने उस गैर सरकारी संगठन से इस्तीफा दे दिया है, जिससे हजारे जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X

अन्‍ना हजारे के पुराने सहयोगियों का उनसे अलग होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब अन्‍ना के करीबी रहे दादा पठारे ने उनसे किनारा कर लिया है.

Advertisement

गांधीवादी समाजसेवक अन्ना हजारे के करीबी सहायक दादा पठारे ने उस गैर सरकारी संगठन से इस्तीफा दे दिया है, जिससे हजारे जुड़े हुए हैं.

दादा पठारे ने मंगलवार शाम ट्वीट किया कि वह निजी कारणों के चलते ‘हिन्दू स्वराज ट्रस्ट’ से इस्तीफा दे रहे हैं. पठारे को मिला कर हजारे के दो करीबियों ने पिछले दस दिन में इस्तीफा दे दिया है.

सुरेश पठारे ने भी छोड़ा अन्‍ना का साथ

पिछले सप्ताह हजारे के करीबी सुरेश पठारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले हजारे के कार्यालय से इस्तीफा दे दिया था. अन्‍ना हजारे के पूर्व ब्‍लॉग लेखक राजू पारुलेकर ने आरोप लगाया है कि सुरेश पठारे को अन्‍ना ने ही बाहर का रास्‍ता दिखाया है. दूसरी ओर, राजू के आरोपों के उलट सुरेश पठारे ने कहा है कि उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है.

Advertisement
Advertisement