scorecardresearch
 

अन्‍ना: थप्‍पड़ मारा, एक ही मारा?

शरद पवार को थप्‍पड़ मारे जाने की घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस मामले पर अन्‍ना हजारे का बयान भी कम अजीबोगरीब नहीं है.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

शरद पवार को थप्‍पड़ मारे जाने की घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस मामले पर अन्‍ना हजारे का बयान भी कम अजीबोगरीब नहीं है.

Advertisement

जब अन्‍ना हजारे को शरद पवार को थप्‍पड़ मारे जाने के बारे में बताया गया, तो उन्‍होंने कहा, 'थप्‍पड़ मारा, एक ही मारा?' अन्‍ना के इस बयान से भी सियासी हलकों में हलहल मचता दिख रहा है.

इस बीच बीजेपी, सपा, कांग्रेस एवं वामदलों के नेताओं ने थप्‍पड़ मारे जाने की घटना की निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि संसद में हमलोग महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन इस प्रकार की घटना निंदनीय है.

मुलायम सिंह यादव और स्‍मृति ईरानी ने भी इस हमले की निंदा की है. शहनवाज हुसैन और गुरूदास गुप्‍ता ने भी इस हिंसात्‍मक घटना की घोर निंदा की है. कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने कहा कि नेताओं को सोच समझ कर बयान देना चाहिए.

बीएसपी के सांसद सतीशचंद्र मिश्रा का कहना है कि हम इस प्रकार की घटनाओं की निंदा करते हैं. लोकतंत्र में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. बीएसपी इसकी निंदा करती है.

Advertisement

बीजेपी की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा कि हमारी पार्टी कभी हिंसा का समर्थक नहीं रही है और न आज है. शरद पवार काफी वरिष्‍ठ नेता हैं और केंद्रीय मंत्री हैं. बीजेपी इस घटना की घोर निंदा करती है.

Advertisement
Advertisement