गुवाहाटी में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटना अभी शांत भी नहीं हुई है कि असम के सिबसागर जिले में सेना के जवानों द्वारा एक दूसरी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आयी है.
सिबसागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. दत्ता ने बताया कि लांस नायक के नेतृत्व में डोलोपा के जंगलों में गश्त लगा रहे सेना के दल ने लड़की को लकड़ी बीनते देखा था.
दत्ता ने बताया कि उसी वक्त लांस नायक और उनके दल ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन उसके चिल्लाने पर आसपास के गांववाले वहां आ गए. उन्होंने लड़की को सेना के लोगों के चंगुल से छुड़ा लिया.
निताईपुखुरी शिविर में नियुक्त सेना के कर्मचारी भागने में सफल रहे.
यह बाढ़ और उग्रवाद प्रभावित इलाका है जिसके कारण वहां सेना का शिविर स्थापित किया गया है.
संपर्क करने पर सेना के सूत्रों ने बताया कि उनके पास इस संबंध में कोई सूचना नहीं है.