scorecardresearch
 

सेनाध्‍यक्ष के उम्र विवाद पर अफसोस है: एंटनी

थलसेना अध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह की उम्र पर उठे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि उन्हें इस मामले पर अफसोस और दुख है तथा इस पर निर्णय सुप्रीमकोर्ट को करना है.

Advertisement
X
ए. के. एंटनी
ए. के. एंटनी

Advertisement

थलसेना अध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह की उम्र पर उठे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि उन्हें इस मामले पर अफसोस और दुख है तथा इस पर निर्णय सुप्रीमकोर्ट को करना है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना मुख्यालय और सरकार कई बार फैसले लेते हैं लेकिन इस बार सवाल उठे हैं. सरकार के फैसले पर सवाल उठाने के लिए संवैधानिक फोरम हैं. एंटनी ने कहा कि सरकार आयु विवाद पर ज्यादा से ज्यादा संयम और धर्य बरत रही है. उन्होंने दलील दी कि इसे सनसनीखेज तरीके से नहीं निपटाया जा सकता.

उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में हमेशा से सार्वजनिक चर्चा के खिलाफ रहा हूं लेकिन दुर्भाग्य से आपमें से कुछ लोग इसकी खुशी मना रहे हैं. यह जश्न का विषय नहीं है. थलसेना अध्यक्ष की उम्र से जुड़े सवाल पर मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे विवाद पर अफसोस और दुख है. इसलिए कुछ गलतफहमी हो, उसके बजाय मैं चुप था क्योंकि मेरा मानना है कि इस विषय पर निर्णय सार्वजनिक मंच पर या सार्वजनिक चर्चा के जरिये नहीं लिया जा सकता.

Advertisement

जब एंटनी से पूछा गया कि सरकार सात महीने तक इस विषय पर विचार क्यों करती रही, तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ज्यादा से ज्यादा संयम और धर्य बरत रही है क्योंकि सार्वजनिक चर्चा के माध्यम से सनसनीखेज तरीके से ऐसे मुद्दों को नहीं निपटाया जा सकता. मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में सुप्रीमकोर्ट के अंतिम निर्णय का इंतजार करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले पर अब सवाल खड़ा किया गया है और मामला शीर्ष अदालत के समक्ष है. हमें सुप्रीमकोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

एंटनी ने कहा कि कृपया विवाद से बचें और सुप्रीमकोर्ट के फैसले का इंतजार करें. जनरल सिंह ने सरकार के फैसले को चुनौती दी है. सरकार ने उनकी जन्मतिथि 10 मई 1950 मानी है जबकि सिंह ने अपनी जन्मतिथि 10 मई 1951 होने का दावा किया है.

Advertisement
Advertisement