scorecardresearch
 

अनुज के परिवार से मिलने पुणे पहुंची मैनचेस्टर पुलिस

मैनचेस्टर पुलिस के दो शीर्ष अधिकारी सोमवार को पुणे के छात्र अनुज बिदवे के परिवार से मिले. अनुज की 26 दिसंबर को ब्रिटेन में हत्या हो गई थी.

Advertisement
X
मैनचेस्टर पुलिस
मैनचेस्टर पुलिस

Advertisement

मैनचेस्टर पुलिस के दो शीर्ष अधिकारी सोमवार को पुणे के छात्र अनुज बिदवे के परिवार से मिले. अनुज की 26 दिसंबर को ब्रिटेन में हत्या हो गई थी.

मैनचेस्टर के ‘चीफ पुलिस सुप्रीटेंडेंट’ बेरी रसेल जैक्सन और एक अन्य अधिकारी भारत पहुंचने के बाद सीधे चंदननगर इलाके में स्थित अनुज के घर गए और उसके परिवार वालों से उसकी हत्या संबंधी मुद्दों पर बात किया. अनुज लैंकस्टर विश्वविद्यालय में माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातकोत्तर छात्र था.

बॉक्सिंग डे के दिन एक ब्रिटिश युवक ने अनुज के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. अनुज के परिजन उसका शव लाने के लिए जल्दी ही मैनचेस्टर रवाना होंगे.

Advertisement
Advertisement