अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पिछले तीन साल में खराब स्थिति से गुजरने के बाद देश अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
ओबामा ने वाशिंगटन में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ‘सभी अमेरिकियों को पिछले तीन साल में कठिन दौर से गुजरना पड़ा है. मुझे लगता है कि हम सभी यह सुनिश्चित करने के लिये पिछले तीन साल में काफी चिंतित रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार हो, हम लोगों को रोजगार दें तथा वित्तीय व्यवस्था स्थिर हो.’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि हम हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जब मैं राष्ट्रपति बना, हम हर महीने 750,000 रोजगार खो रहे थे और पिछले महीने हमने 250,000 नये रोजगार का सृजन किया. पिछले 23 महीने में हमने 37 लाख रोजगार का सृजन किया.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को अभी लम्बा सफर तय करना है.