scorecardresearch
 

अर्जुन तेंदुलकर अंडर-14 सम्भावितों में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) की ओर से लगाए गए ऑफ सीजन प्रशिक्षण शिविर कैम्प के अंडर-14 टीम के सम्भावित में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) की ओर से लगाए गए ऑफ सीजन प्रशिक्षण शिविर कैम्प के अंडर-14 टीम के सम्भावित में शामिल किया गया है.

Advertisement

अर्जुन ने एक महीने पहले अंडर-14 ट्रायल में शतक लगाया था. उन्होंने 26 मई को क्रॉस मैदान पर खार जिमखाना की ओर से खेलते हुए गोरेगांव सेंटर के खिलाफ 124 रन बनाए थे. इस मुकाबले को जिमखाना ने पारी और 21 रन से जीता था. पिछले वर्ष पदार्पण करने वाले अर्जुन ने पुणे में काडेंस ट्रॉफी में पीसीएमसी वारोक वेंगसरकर सीए के खिलाफ 65 रनों की उपयोगी पारी खेली थी.

12 वर्षीय बाएं हाथ के अर्जुन तेज गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले वर्ष नवम्बर में उन्होंने धीरूभाई अम्बानी स्कूल की ओर से खेलते हुए जमनाबाई नारसे स्कूल के खिलाफ 22 रन खर्च कर आठ विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले को धीरूभाई अम्बानी स्कूल ने जीता था.

Advertisement
Advertisement