scorecardresearch
 

रक्षा मंत्रालय मुझे ‘फंसाने’ के लिए सूचना लीक कर रहा था: जनरल सिंह

थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने 26 महीनों के अपने विवादास्पद कार्यकाल पूरा होने के पांच दिन पहले शनिवार को रक्षा मंत्रालय की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ‘फंसाने’ के लिए चुनिंदा दस्तावेज लीक किए गए.

Advertisement
X
जनरल वी के सिंह
जनरल वी के सिंह

थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने 26 महीनों के अपने विवादास्पद कार्यकाल पूरा होने के पांच दिन पहले शनिवार को रक्षा मंत्रालय की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ‘फंसाने’ के लिए चुनिंदा दस्तावेज लीक किए गए.

Advertisement

विभिन्न टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार में जनरल सिंह ने अपनी उम्र से जुड़े विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी अपनी अप्रसन्नता नहीं छिपायी. उन्होंने इस क्रम में फैसला सुनाने वाले दो न्यायाधिशों में से न्यायमूर्ति आर एम लोढा की हवा के रुख के साथ चलने संबंधी उस टिप्पणी का भी परोक्ष रूप से जिक्र किया. उनके साक्षात्कार का विवरण एक निजी चैनल ने जारी किया है.

न्यायमूर्ति लोढ़ा ने वास्तव में टिप्पणी की थी, ‘वे लोग बुद्धिमान हैं जो हवा के रुख के साथ चलते हैं. आप जैसा अधिकारी पाकर हमें गर्व है. इसका श्रेय आपको जाना चाहिए.’ जनरल सिंह ने एक और चैनल को दिए एक अन्य साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने उम्र संबंधी मामले में अपनी याचिका वापस ले ली क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने कोई फैसला नहीं दिया.

Advertisement

‘उन्होंने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. उसके बाद मैंने महसूस किया कि आप व्यवस्था से लड़ रहे हैं.’ अपने साक्षात्कारों में जनरल सिंह ने कहा कि सिर्फ लॉबी ही उनके खिलाफ काम नहीं कर रही थी बल्कि ‘कुछ लोग उन लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे थे जो मूल रूप से गलत काम कर रहे हैं.’

रक्षा मंत्रालय का जिक्र करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि उनकी उम्र के संबंध में कुछ दस्तावेज अवैध तरीके से जारी किए गए. कुछ दस्तावेज जो आरटीआई के तहत नहीं जारी किए जाने थे, उन्हें भी सार्वजनिक कर दिया गया. इनमें से कुछ ऐसे दस्तावेज भी थे जिन्हें मंत्रालय ने अति गोपनीय करार दिया था.

जोर देकर यह पूछने पर सूचना कौन सार्वजनिक कर रहा था, उन्होंने मंत्रालय का नाम लिया. यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह कह रहे हैं कि उन्हें ‘फंसाने’ के लिए चुनिंदा सूचना सार्वजनिक की जा रही थी, जनरल सिंह ने कहा, ‘बिल्कुल.’ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिए उस पत्र के लीक होने पर भी अपनी नाराजगी नहीं छिपायी जिसमें सेना की कमियों का जिक्र किया गया था.

जनरल सिंह ने एक न्‍यूज एजेंसी की इस खबर का भी जिक्र किया जिसका सरकार ने खंडन किया था कि कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी को लीक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. उन्होंने कहा कि एजेंसी अपनी खबरें नहीं ‘बनाती.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘किसी ने निश्चित तौर पर उन्हें बताया होगा.’ उन्होंने कहा कि लीक किए जाने का उद्देश्य यह जताना था कि जनरल सिंह इसे लीक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के अंदर कोई है जिसका ‘कुछ एजेंडा’ है. यह पूछे जाने पर कि सेवानिवृत्ति के बाद क्या वह राजनीति में जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है.’

उनके योगगुरु रामदेव के साथ जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं समझता. यह सब अटलकबाजी है.’ टाट्रा टक सौदे में रिश्वत की पेशकश किए जाने के संबंध में ले. जनरल तेजिन्दर सिंह के खिलाफ आरोपों का जिक्र करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री ए के एंटनी को सेना के नियमों के अनुसार सूचित कर दिया था.

उस समय एंटनी द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर जनरल सिंह ने कहा, ‘एंटनी ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है. ऐसा पहले किया जा सकता था.’ उन्होंने ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग को भेजे गए कारण बताओ नोटिस के लीक होने की भी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement