हाल में हुए टाट्रा ट्रक मामले में रिश्वत की पेशकश और पीएम को लिखी चिट्ठी लीक होने के बाद पहली बार आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह आज दोपहर करीब 1 बजे रक्षामंत्री एके एंटनी से मुलाकात करेंगे.
जनरल सिंह ने ये कहकर नया विवाद छेड़ दिया था कि उन्हें एक सौदे को मंजूरी देने की एवज में 14 करोड़ की रिश्वत की पेशकश हुई थी. इसके बाद उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने सेना की खस्ता हालत का जिक्र किया था.
ये चिट्ठी मीडिया में लीक हो गई जिस पर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था. बाद में रक्षा मंत्री एके एंटनी और सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने सफाई देते हुए सरकार और सेनाध्यक्ष के बीच टकराव की बात को सिरे से खारिज किया था. एंटनी ने अपने बयान में सेना के तीनों प्रमुखों पर सरकार की विश्वास की बात कही थी.