scorecardresearch
 

पर्यावरण का संदेश लेकर टर्मिनेटर पहुंचा भारत

दुनियाभर के युवाओं में सुडौल और कसरती बदन के लिए लोकप्रिय रहे हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर अब दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं. पहली बार भारत आगमन पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ‘संस्कृति और परंपरा की इस धरती’ पर आना चाहते थे.

Advertisement
X
अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
अर्नाल्ड श्वार्जनेगर

दुनियाभर के युवाओं में सुडौल और कसरती बदन के लिए लोकप्रिय रहे हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर अब दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहते हैं. पहली बार भारत आगमन पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ‘संस्कृति और परंपरा की इस धरती’ पर आना चाहते थे.

Advertisement

पहली बार भारत आये 64 वर्षीय अर्नाल्ड ने कहा कि वह पर्यावरण के क्षेत्र में उसी तरह अहम योगदान देना चाहते हैं जिस तरह उन्होंने फिटनेस के लिए किया है.

यहां 12वीं सस्टेनेबल डवलपमेंट लीडरशिप समिट में भाग लेते हुए अर्नाल्ड ने कहा, ‘मैंने 15 साल की उम्र में शरीर को बलिष्ठ बनाने का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और 20 साल की उम्र में मुझे मिस्टर यूनिवर्स का खिताब मिला. उस वक्त मैं लोगों को सेहत को लेकर जागरुक करना चाहता था. अब मुझे दफ्तरों, स्कूलों और होटलों में जिम देखकर अच्छा लगता है.’

उन्होंने कहा, ‘तब फिटनेस मेरा मंत्र था और अब पर्यावरण है. मैं लोगों को उसी तरह हरे-भरे पर्यावरण के साथ रहने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं जिस तरह फिटनेस के लिए किया.’

अपनी फिल्म ‘द लास्ट स्टैंड’ से समय निकालकर भारत दौरे पर आये ‘टर्मिनेटर’ से मशहूर हुए अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से यहां आना चाहते थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं ‘द लास्ट स्टैंड’ की शूटिंग कर रहा था और मैंने उनसे शूटिंग तेजी से करने को कहा ताकि मैं यहां आ सकूं. मैं संस्कृति और परंपरा की इस धरती पर हमेशा से आना चाहता था.’

साल 2003 से लेकर पिछले साल तक कैलीफोर्निया के गर्वनर रह चुके अर्नाल्ड को अपने प्रदेश में हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सराहा गया है. उन्होंने कहा कि अब उनका मिशन पूरी दुनिया में हरित क्रांति लाना है.

उन्होंने कहा, ‘कैलीफोर्निया की ग्रीन इकोनॉमी बढ़ रही है. पूरे अमेरिका की तुलना में वहां 10 प्रतिशत अधिक नौकरियां हैं. शेष अमेरिका के मुकाबले यह राज्य ऊर्जा के मामले में 40 प्रतिशत अधिक सक्षम है. मैं किसी कीमत पर नहीं रुकूंगा. मैं पूरी दुनिया में हरित क्रांति चाहता हूं. यह मेरा मिशन है.’ अभिनेता ने बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में भारत के प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘भारत ने कुल ऊर्जा उत्पादन में अक्षय ऊर्जा की हिस्सेदारी दोगुनी करके 11 प्रतिशत की. पिछले साल के मुकाबले अक्षय उर्जा में निवेश भी 52 प्रतिशत बढ़ गया. इस वजह से भारत अब अक्षय ऊर्जा में निवेश में अग्रणी है. हमें दुनिया के लिए इसी तरह के नये विचारों की जरूरत है.’ इससे पहले दिल्ली पहुंचे हॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता ने ट्वीट कर दिल्ली के अच्छे रेस्तरांओं के बारे में राय मांगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘क्या किसी के पास अच्छे रेस्तराओं के बारे में या अन्य कोई सलाह है.’ उन्होंने दिल्ली पहुंचने के बाद अपनी अगवानी की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली है जिसमें वह माला पहने हुए हैं.

तस्वीर के नीचे उन्होंने लिखा है, ‘इस तरह से उन्होंने दिल्ली में मेरा अभिवादन किया.’ इससे पहले अर्नाल्ड ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत के एक सत्र में भाग लिया.

Advertisement
Advertisement