scorecardresearch
 

मनमोहन का कद प्रधानमंत्री के लायक नहीं: जेटली

मनमोहन सिंह को अबतक का कमजोर प्रधानमंत्री बताने वाली भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमला और तेज करते हुए कहा है कि उनका ‘कद’ प्रधानमंत्री के लायक नहीं है और यही कारण है कि उनके हर फैसले में ‘कांग्रेस और सहयोगी दल’ टांग अड़ा देते हैं.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

मनमोहन सिंह को अबतक का कमजोर प्रधानमंत्री बताने वाली भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमला और तेज करते हुए कहा है कि उनका ‘कद’ प्रधानमंत्री के लायक नहीं है और यही कारण है कि उनके हर फैसले में ‘कांग्रेस और सहयोगी दल’ टांग अड़ा देते हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार को ‘कमजोर गठबंधन’ वाली सरकार करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार देर रात कहा, ‘केंद्र सरकार में शामिल कांग्रेस और अन्य घटक दलों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्थिति कमजोर कर दी है. उनका कद अब प्रधानमंत्री के लायक नहीं है क्योंकि उनके हर फैसले में किसी न किसी प्रकार से अडंगा लगाया जा रहा है.’

जालंधर शहर की सभी तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली करने आये राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘संप्रग घोटालेबाज नेताओं का गठजोड़ है जो अपने स्वार्थ में डूबी हुई है. केंद्र सरकार ने हाल के वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसमें बेईमानी नहीं हुई है इस बारे में आप सब भली भांति जानते हैं.’

Advertisement

पंजाब में भाजपा और अकाली दल के गठबंधन को ‘सामाजिक सद्भाव और विकास का गठजोड’ बताते हुए जेटली ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग और दूरसंचार जैसे बड़े और महत्वपूर्ण विभाग रिश्वतखोरों के हाथ में सहयोगियों के दबाव के कारण दे दिए. खेल और उसके आयोजन का जिम्मा भी घोटालेबाजों को सौंपा गया. इन लोगों ने लूट की गंगा बहा दी.’

केंद्र सरकार के मुखिया को ‘कमजोर अर्थशास्त्री’ बताते हुए जेटली ने कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था संकट में है. उद्योगपति बाहर का रुख कर रहे हैं. देश से उद्योग धंधे बाहर जा रहे हैं और सहयोगियों के दबाव तथा टांग अड़ाने के कारण प्रधानमंत्री निर्णय कर पाने की स्थिति में नहीं हैं. उनकी लाचारी मुल्क की हुकूमत को कमजोर कर रही है.’

जेटली ने कहा कि सरकार चलाने के लिए ‘बेहतर नेतृत्व’, ‘विश्वसनीयता’ और ‘कद’ प्रमुख घटक हैं जो संप्रग सरकार के मुखिया के पास नहीं है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल में ये तीनों चीजें मौजूद हैं. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि यह अब आपको तय करना है कि आपको कैसी सरकार चाहिए. घोटालेबाजों की सरकार या विकास के एजेंडे पर काम करने वाली मौजूदा सरकार.

Advertisement
Advertisement